खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक की गयी. बैठक में अगस्त और सितंबर माह के दौरान जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का उपायुक्त ने समीक्षा की. उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, दर्ज एफआइआर तथा अब तक की गयी जांच और कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे पाये गये कारणों का गहन विश्लेषण करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठायें. उपायुक्त ने दुर्घटना संभावित स्थलों पर पुलिस, परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और आरसीडी सहित अन्य संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर दुर्घटना रोकने के उपाय करने के लिए कहा. आवश्यकता के अनुसार सड़कों की मरम्मत, रम्बल स्ट्रिप्स, सड़क संकेतक, स्ट्रीट लाइट और अन्य सुरक्षा प्रावधानों को शीघ्र सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने पुलिस पेट्रोलिंग को और प्रभावी बनाने, वाहन चेकिंग अभियान नियमित रूप से संचालित करने और यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं ओवर स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, ड्रिंक एंड ड्राइव जैसे गंभीर मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए कहा. बैठक में उपायुक्त ने हिट एंड रन से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की. उन्होंने हिट एंड रन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने और लंबित मामलों का निष्पादन करने की अपील की. इसके अलावा गुड सेमेरिटन नीति के तहत दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन राशि देने और सम्मानित करने का निर्देश दिया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई, कार्यपालक अभियंता सहित अन्य उपस्थित थे.
सड़कों की मरम्मत, रम्बल स्ट्रिप्स, सड़क संकेतक, स्ट्रीट लाइट लगाने का दिया
निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

