खूंटी. भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा झारखंड के नये जिलाध्यक्षों की मंजूरी दे दी गयी है. खूंटी में रवि मिश्र को फिर से कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित अन्य ने शुभकामनाएं दी. इधर रविवार को संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में खूंटी के भूत, लांदूप, तिलमा, डाड़ीगुटू और बारूडीह में पंचायतस्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण सह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के पदाधिकारियों को पंचायत में जाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वहीं उन्हें कांग्रेस के नीति-सिद्धांतों की जानकारी दी गयी. कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति-सिद्धांतों को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया. जिलाध्यक्ष ने सभी से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडू, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गोप, फिरोज आलम, अनमोल होरो, निर्मल उरांव, दयाराम मुंडा, मगतराय टुटी, दानियल टुटी सहित अन्य उपस्थित थे.
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पंचायतों में कार्यक्रम आयोजितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

