24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेंद्र व बोयार सिंह बने सचिव

खूंटी बार एसोसिएशन का शनिवार को चुनाव संपन्न

प्रतिनिधि, खूंटी खूंटी बार एसोसिएशन का शनिवार को चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में कुल 113 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये. अलग-अलग पद के लिए मतदान किया गया. वहीं शाम में मतगणना के बाद परिणाम जारी किया गया. जिसमें रूपेंद्र नाथ शाहदेव अध्यक्ष चुने गये. उन्हें कुल 56 मत मिले. वहीं दूसरे स्थान पर कमल राम को 43 और तीसरे स्थान पर मनमथ राम को 14 मत हासिल हुआ. उपाध्यक्ष पद पर गौतम कुमार विजयी रहे. उन्हें कुल 43 मत हासिल हुआ. वहीं देवेंद्र कुमार को 38 और प्रभात तोपनो को 31 मत मिले. एक मत रिजेक्ट हुआ. सचिव पद के लिए बोयार सिंह नाग और मुकुल कुमार पाठक खड़े हुए थे. दोनों को 56-56 मत मिले. विजेता का निर्णय टॉस के जरिये किया गया. जिसमें बोयार सिंह नाग को विजयी घोषित किया गया. एक वोट रिजेक्ट हुआ. संयुक्त सचिव पद में अरुण कुमार सुरीन और कविता कुमारी प्रत्याशी के रूप में खड़े थे. जिसमें अरुण कुमार सुरीन 74 मत हासिल कर विजयी हुए. वहीं कविता कुमारी को 34 वोट मिले. पांच मत रिजेक्ट हुए. ज्वाइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी में अनिवा तिर्की निर्विरोध चुने गये हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल तीन प्रत्याशी थे. जिसमें सबसे अधिक मत पाकर जुनुल होरो विजयी रहे. उन्हें कुल 48 मत मिले. वहीं अरुण कुमार भगत को 45 और राजकुमार प्रसाद को 18 मत मिले. दो मत रिजेक्ट किया गया. काउंसिल मेंबर पद में अनिल कुमार मिश्र को 60, रमेश कुमार जायसवाल को 44, रास बिहारी चौधरी को 39, केदार महतो को 39, धनिक गुड़िया को 37 मत हासिल हुआ. चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड बार काउंसिल से पर्यवेक्षक के रूप में बालेश्वर सिंह, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव आये थे. वहीं खूंटी से चुनाव पदाधिकारी के रूप में तारामनी राम गौंझू, ममता सिंह व कृष्ण भगत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें