खूंटी. जिले में लगातार बारिश जारी है. प्रत्येक दिन हल्की या बहुत बारिश अवश्य हो रही है. मुश्किल से ही किसी दिन बारिश नहीं हुई होगी. लगातार हो रही बारिश जिले में परेशानी का कारण बनी हुई है. कई कामों में बारिश रुकावट डाल रही है. जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. शहर के दो प्रमुख पूजा पंडाल सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक और सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भगत सिंह चौक में पूजा पंडाल का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. हर दिन हो रही बारिश के कारण पूजा पंडाल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रही है. अभी तक सिर्फ बांस ही लगाया गया है. उक्त दोनों पूजा समिति को छोड़ दें, तो अन्य जगहों पर अभी तक पूजा पंडाल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो सका है. बरसात की यही स्थिति रही, तो पूजा पंडाल को बनने में काफी समय लग जायेगा. लगातार बारिश से पूजा समितियां चिंतित हैं. हालांकि सभी को उम्मीद है कि जल्द ही मौसम साफ होगा और तैयारियां तेज होंगी.
कई जगहों पर होता है पूजा पंडाल का निर्माण
शहर में कई जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जाता है. जिसमें प्रमुख रूप से नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, मिश्रटोली, पिपराटोली, यूथ क्लब, बाजार टांड, अलबर्ट एक्का क्लब, खूंटीटोली तोरपा रोड, चौधरी मोहल्ला, हरि मंदिर मुख्य रूप से शामिल हैं. खूंटी के अलावा मुरहू, तोरपा, रनिया, कर्रा और अड़की में भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. सभी जगहों पर पूजा की तैयारियां शुरू की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

