प्रतिनिधि, खूंटी
अफीम की अवैध खेती के मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पहले मामले में अड़की थाना क्षेत्र से पुलिस ने अफीम के फल में चीरा लगाते हुए गितिलबेड़ा और गुरबेड़ा गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया. गुरूबेड़ा में पुलिस ने गांव के ग्राम प्रधान को ही खेत से गिरफ्तार किया है. वहीं, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 919 ग्राम अफीम बरामद किया. ग्राम प्रधान ने गांव के ही जबरा मुंडा के पुआल में अफीम को छिपाकर रखा था. इस सीजन का यह अफीम की पहली खेप पकड़ी गयी है. वहीं गितिलबेड़ा से पुलिस ने ठेबा मुंडा उर्फ धुमा मुंडा को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ वरुण रजक ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि अधिक रुपयों की लालच में वह इसमें संलिप्त हुए थे. उनकी गिरफ्तारी में परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार साव, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, पुअनि कुंदन कुमार, राजीव कुमार तुरी और सशस्त्र बल शामिल थे.खूंटी और सायको थाना क्षेत्र से एक-एक आरोपी गिरफ्तार
अफीम की खेती के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने खूंटी और मुरहू थाना क्षेत्र से अफीम की खेत में काम करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. खूंटी थाना क्षेत्र के ओंडरा से पुलिस ने गांव के ही मो इमरान खान और सायको थाना क्षेत्र के दुरुडीह से लाखा पहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अफीम की खेत में चीरा लगा रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है