कर्रा. कर्रा प्रखंड के पदमपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को वार्षिक 12 पड़हा देवठान जतरा का आयोजन किया गया. जतरा में खोड़हा मंडली द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य व रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया गया. जो आकर्षक का केंद्र बना रहा. लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. मुख्य अतिथि 12 पड़हा राजा बुधवा धान और विशिष्ट अतिथि हाकाजांग पंचायत मुखिया शांति तिर्की, भूतपूर्व मुखिया चरण खलखो उपस्थित रहे. जतरा में रंग बिरंगी मिठाई , बच्चों के लिए तरह-तरह कि दुकान, होटल, चोमिन-चार्ट, फल-सब्जी, गन्ना व झूला इत्यादि लगाया गया. जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. जतरा में मुख्य रूप से समाजसेवी सोहराई मुंडा, ग्राम प्रधान टूइसा पाहन, मनोज पाहन, फागू उरांव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में 12 पड़हा जतरा के आयोजनकर्ता सुरेश भेंगरा, लक्की राज, चंपा मुंडा, बिमल भेंगरा, छोटू मुंडा, बिरसा मुंडा, हेरमन होरो, सुनिल महतो, तफिज मियां, आशिष कुमार, सुमित भेंगरा, विलासी मुंडाईन, अनिता भेंगरा के अलावे समिति के अन्य लोगों का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

