खूंटी. खूंटी प्रखंड अंतर्गत बरकरगी गांव में गुरुवार को पीके ब्रदर्स फुटबॉल क्लब के द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा उपस्थित हुये. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. कहा कि वर्तमान समय में खेल सिर्फ मनोरंजक क्रिया-कलाप नहीं है, बल्कि पूरे लगन, अनुशासन और समर्पण के साथ अगर खिलाड़ी खेलेगा, तो ही वह प्रसिद्धि तो पायेगा और आर्थिक रूप से सम्पन्न भी होगा. खूंटी को हॉकी के नर्सरी के रूप में जाना जाता है. आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी फुटबाल खेल के क्षेत्र में आगे बढेंगे, तो एक दिन खूंटी को फुटबॉल का खान भी कहा जायेगा. कार्यक्रम में खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा और फुलचंद टूटी ने उन्हें जर्सी सेट प्रदान किया. इस अवसर पर जीवन लकड़ा, सोमा लोहरा, सीनू मुंडा, विशाल सांगा, कीनू पाहन, बिरसा लिंडा, आर्यन सांगा, बुधुआ लकड़ा, दशरथ नाग, लखन लकड़ा, शनिचरवा लकड़ा, गुमान कच्छप, प्रकाश कच्छप, खुदिया पूर्ति, डेविड मुंडा, मुंडा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

