कर्रा. कर्रा प्रखंड अंतर्गत जुरदाग ग्राम में स्थापित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, खूंटी की अधिग्रहित जमीन को लेकर विजय तिड़ू की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि ग्राम सभा से बिना परामर्श और भू स्वामी की बिना सहमति के अधिग्रहण अवैध है. यह अधिग्रहण पेसा कानून एवं भूमि अधिग्रहण कानून 2013 का उल्लंघन है. संवैधानिक प्रावधानों तथा विशेष अधिकारों की अवहेलना कभी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त से मुलाकात कर जवाब मांगा जायेगा. बैठक को मसीह दास गुड़िया, सुबोध पूर्ति ने भी संबोधित किया. मौके पर जोरोंग तिड़ू, फिलिप तिड़ू, सुगड़ तिड़ू, निकोलस चौरिया, जुनास तिड़ू, डेबा भगत, मरसल तोपनो, तुरतन तिड़ू, सेतेंग तिड़ू, सिसिलिया तिड़ू, मोनिका तिड़ू, बसंती तिड़ू, शांति तिड़ू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

