खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के बिरबांकी में उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उंबुलबहा बिरबांकी निवासी बुधु समद (47) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह इंदीपीड़ी गांव हॉकी मैच देखने गया हुआ था. शाम में घर वापस आने के क्रम में अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी पहुंचाया गया. जहां इलाज के क्रम में बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

