खूंटी. अड़की थाना क्षेत्र के कोरवा गांव के घटवाड़ा टोले में भतीजे ने अपने बड़े पिताजी की टांगी से काट कर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. मृतक की पहचान गांव के ही 50 वर्षीय गन्सा लोहरा के रूप में की गयी है. हत्याकांड को अंजाम देकर भतीजा सुगना लोहरा फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार की सुबह अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में गन्सा के छोटे बेटे ने बताया कि आधी रात को उसे चीखने की आवाज सुनाई दी. डर के कारण वह अपने पिता के कमरे में नहीं गया. बाद में जब वह पिता के कमरे में गया, तो उसने देखा कि धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गयी है. अगले दिन सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि उनकी हत्या भतीजा सुगना लोहरा ने की है. खबर लिखे जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था. इस संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

