रनिया. जापुत मुंडा टोली में किसान बेलसागर कंडुलना, मिलगा कंडुलना और मंगरा कंडुलना के कच्चे खपरैल मकान को जंगली हाथी ने तोड़ दिया. हाथी ने मकान को तोड़ने के बाद अंदर रखें अनाज को निवाला बनाया. मकान के मालवे में दबने से दैनिक उपयोग की सामग्री को भी नुकसान पहुंची है. मामले की जानकारी मिलने पर वनरक्षी ने पीड़ित परिवार से आर्थिक मदद के लिए आवेदन लिया. वहीं, हाथियों को भगाने के लिए पटाखे दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है