खूंटी. खूंटी के हुटार चट्टी कनाडीह में रविवार को नवनिर्मित श्रीराम मंदिर को लेकर बैठक की गयी. बैठक में मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी में करने का निर्णय लिया गया. वहीं सभी काम समाज के लोगों ने आपस में मिलजुल कर करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष दुर्गा महतो, सचिव कपिल महतो, कोषाध्यक्ष फलिंद्र महतो, मंत्री सुनील महतो, महामंत्री पंडित मदन गोस्वामी सहित विहिप के विनोद जायसवाल, विकास मिश्र, मुकेश जायसवाल, नारायण संगा, काशीनाथ महतो, प्रियंक भगत, उमेश मांझी, नगाई पहान, उनित कच्छप, संतोष संगा, मदन मोहन गोप सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

