खूंटी. रनिया थाना क्षेत्र की जयपुर पंचायत अंतर्गत किशुनपुर और खटखुरा पंचायत के कराकेल चौक में पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं उनका समाधान करने का आश्वासन दिया. वहीं क्षेत्र में अफीम की खेती, डायन बिसाही अंधविश्वास, साइबर ठगी का शिकार होने पर डायल-1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील की. पोक्सो कानून, नशाखोरी, उग्रवादी-नक्सलवादी जैसे प्रतिबंधित संगठन के विरुद्ध और गांव, समाज तथा अपने-अपने बच्चों को दूर रखने को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूकता किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

