खूंटी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने बताया कि जिले में 15 सितंबर को विशेष अभियान चला कर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जायेगी. इस दौरान छुटे हुए बच्चों को 19 सितंबर को अभियान चलाकर दवा खिलायी जायेगी. उपायुक्त ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी संबंधित विभाग अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. जिले में कुल एक लाख 51 हजार 455 बच्चे-किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने लक्ष्य को हासिल करने का निर्देश दिया. वहीं स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों समेत ग्राम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. जिससे अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को दवा खिलायें. उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा अन्य स्थानों पर बच्चों, किशोर व किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी, डॉक्टर्स, सीडीपीओ व अन्य संबंधित उपस्थित थे. जिले में 15 और 19 सितंबर को चलाया जायेगा विशेष अभियान 19 वर्ष तक के बच्चों-किशोरों को दी जायेगी कृमिनाशक एल्बेंडाजोल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

