Table of Contents
Jharkhand Crime: कर्रा (खूंटी), सागीर अहमद-खूंटी जिले के कर्रा थाना के लोधमा ओपी क्षेत्र के मुरहू जंगल के समीप प्लास्टिक की झोपड़ी में करीब 20 साल की युवती के सिर में गोली मारकर और गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. दिल दहला देनेवाली इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों को आशंका कि हत्या के पहले दुष्कर्म किया गया है. पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने शव को जलाने का प्रयास भी किया. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह कर्रा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
सुनसान जगह पर घटना को दिया अंजाम
अपराधियों ने युवती के माथे में ऐसी गोली मारी है कि गोली आर-पार हो गयी है. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों ने शव को देखते हुए आशंका जतायी है कि युवती की बेरहमी से हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस हर पहलू की जांच गंभीरता से कर रही है. घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. घटनास्थल काफी सुनसान और जंगल से सटा है. वहां निमय महतो के खलियान में प्लास्टिक से बनी झोपड़ी है. इस स्थान से आधा किलोमीटर के दायरे में कोई घर नहीं है.
ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?
प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका
स्थानीय लोग मृतका की शिनाख्त नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा वह बाहर की हो सकती है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है. स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. आठ अप्रैल को खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा जंगल में एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया था. अब तक उस युवती की भी पहचान नहीं हो सकी है. ऐसी वारदात से स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में जनसेवक का बदलेगा नाम, 90 फीसदी काम कृषि विभाग का करेंगे, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की बड़ी घोषणा
पहचान करने में जुटी है पुलिसः एसपी
एसपी अमन कुमार ने कहा कि मृतका की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सभी जगहों पर वायरलेस किया गया है. कहीं अगर किसी युवती की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज हुई होगी तो जानकारी ली जायेगी. खूंटी जिला सहित आसपास के जिलों के थानों को भी सूचित किया गया है. पुलिस अपने अनुसंधान में जुट गयी है.