28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?

Dream 11: छोटी रकम से बड़ी जीत. महज 49 रुपए से करोड़पति बनने की चाहत में बड़ी संख्या में लोग ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं, लेकिन चंद ही लोगों के सपने पूरे हो रहे हैं. झारखंड से अब तक पांच युवक करोड़पति की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. चतरा के शाहिद और पलामू के रवि मेहता ने सर्वाधिक तीन करोड़ रुपए जीते हैं. शेष तीन युवकों ने एक-एक करोड़ जीते हैं. इस तरह ये युवा ड्रीम 11 से फर्श से अर्श पर पहुंच गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Dream 11: रांची-झारखंड के पांच युवकों की जिंदगी ड्रीम 11 से यकायक बदल गयी है. हजारीबाग के सोनू, गिरिडीह के कुंदन कुमार मोदी, चतरा के शाहिद एवं रिजवान और पलामू के रवि मेहता करोड़पति बनने के साथ ही फर्श से अर्श पर पहुंच गए. कभी सामान्य जीवन के लिए संघर्ष करनेवाले इन युवाओं की ड्रीम 11 में लौटरी लग गयी और रातोंरात किस्मत बदल गयी.

ड्रीम 11 से सोनू ने जीते थे एक करोड़ रुपए


ड्रीम 11 यूं तो जोखिमभरा खेल है, लेकिन झारखंड से अब तक पांच युवकों ने करोड़पति बनकर अपना जीवन बदल लिया है. आठवीं पास सोनू कुमार की जिंदगी भी करोड़पति बनते ही यकायक बदल गयी थी. वर्ष 2023 की बात है. कुक सोनू ने ड्रीम 11 पर टीम बनायी और एक करोड़ रुपए जीत लिए. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में महज 49 रुपए की टीम बनाकर उसने अपनी जिंदगी बदल ली. वह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड की भराजो पंचायत के करमाटांड़ का रहनेवाला है.

कुंदन कुमार मोदी ने भी जीते थे एक करोड़


वर्ष 2023 की बात है. ड्रीम 11 से कुंदन कुमार मोदी की भी जिंदगी बदल गयी थी. सिर्फ 49 रुपए से उसने टीम बनायी थी और एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर उसने जीत हासिल की थी. पांच टीम बनायी थी. एक नंबर की टीम से उसने बड़ी रकम जीत ली थी. वह गिरिडीह जिले के गावां का रहनेवाला है.

ड्राइवर रिजवान की भी बदल गयी थी किस्मत


चतरा शहर के कुरैशी मोहल्ले का रहनेवाला मोहम्मद रिजवान भी करोड़पति बन गया. वर्ष 2024 में ड्रीम 11 से वह करोड़पति बन गया. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तीसरे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में उसने टीम बनायी और सिर्फ 49 रुपए से उसकी किस्मत बदल गयी.

टेलर शाहिद ने जीते हैं तीन करोड़ रुपए


मोहम्मद शाहिद. ड्रीम 11 से चतरा का दर्जी भी करोड़पति बन गया. वर्ष 2025 में उसने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. कभी दर्जी के रूप में काम कर परिवार पालनेवाले शाहिद की जिंदगी अब बदल चुकी है. चतरा के खपरैल मकान से अब वह रांची के फ्लैट में शिफ्ट होने की तैयारी में है.

ड्रीम 11 से पलामू के दिहाड़ी मजदूर के बेटे की भी चमकी किस्मत


पलामू जिले के दिहाड़ी मजदूर का बेटा रवि मेहता भी ड्रीम 11 से करोड़पति बन चुका है. अप्रैल 2025 में उसने तीन करोड़ रुपए जीत लिए हैं. वह पलामू जिले के सदर प्रखंड के सुगा कौड़िया के तेलिया बांध का रहनेवाला है. जीटी और राजस्थान रॉयल्स के मैच में उसने टीम बनायी और 49 रुपए से 3 करोड़ जीत लिए. वह अब तक ड्रीम 11 पर पांच लाख रुपए हार चुका है. वह फिलहाल डाल्टनगंज के चियांकी रेलवे स्टेशन के समीप किराना दुकान चलाता है.

छोटी रकम से बड़ी जीत, लेकिन सावधानी से खेलें


छोटी रकम से बड़ी जीत की वजह से युवा ड्रीम 11 की ओर आकर्षित हो रहे हैं. हालांकि बड़ा नुकसान भी लोगों को झेलना पड़ता है. बड़ी रकम जीतने से पहले कई विजेता बड़ा नुकसान झेल चुके होते हैं. जीत के बाद भी वे लोगों से अपील करते हैं कि लालच काफी महंगा भी पड़ सकता है. समझदारी और सतर्कता से खेलें.

ये भी पढ़ें: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel