26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Board Result : किसान का बेटा बना खूंटी जिला टाॅपर, तीसरे स्थान पर रही खुशी कुमारी

Jharkhand Board Result : खूंटी जिला अंतर्गत लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल, मुरहू के प्रशांत कुमार गुप्ता जिला टाॅपर बना है. इसने कुल 95.40 प्रतिशत (477) अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर संत अन्ना गल्र्स हाई स्कूल, तोरपा की अलका कुमारी रही. उसे 93.80 प्रतिशत (469 अंक) प्राप्त हुआ है. वहीं 92.80 प्रतिशत (464) अंक के साथ उर्सुलाईन काॅन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

Jharkhand Board Result : खूंटी (चंदन कुमार) : खूंटी जिला अंतर्गत लक्ष्मी नारायण हाई स्कूल, मुरहू के प्रशांत कुमार गुप्ता जिला टाॅपर बना है. इसने कुल 95.40 प्रतिशत (477) अंक प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर संत अन्ना गल्र्स हाई स्कूल, तोरपा की अलका कुमारी रही. उसे 93.80 प्रतिशत (469 अंक) प्राप्त हुआ है. वहीं 92.80 प्रतिशत (464) अंक के साथ उर्सुलाईन काॅन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा खुशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही.

मुरहू के गानालोया गांव के एक गरीब किसान का बेटा प्रशांत कुमार गुप्ता मैट्रिक की परीक्षा में जिला टाॅपर बना है. वह मुरहू स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय का विद्यार्थी है. उसने कुल 477 (95.40 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया है. बुधवार (8 जुलाई, 2020) को रिजल्ट जारी होने के दौरान प्रशांत अपनी मां मालती देवी और पिता चंद्रशेखर गुुप्ता के साथ खेत में काम कर रहा था. उसके रिश्तेदार ने उसे जिला टॉपर होने की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद माता-पिता के साथ प्रशांत घर वापस आया. इसके बाद गांव के दर्जनों लोग बधाई देने पहुंचने लगे. घर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

एयर फोर्स में जाने की इच्छा

प्रशांत कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में पहला स्थान पाकर काफी खुशी हो रही है. इस सफलता के लिए वह माता-पिता और शिक्षकों को श्रेय दिया. कहा कि शिक्षकों के दिशा-निर्देश पर ही इस मुकाम को पाया है. परीक्षा की तैयारी के लिए दसवीं में आने के बाद से ही शुरू कर दिया था. लगातार 7 से 8 घंटा प्रतिदिन पढ़ता था. जब भी मौका मिलता था पढ़ाई करता था. उसने कहा कि इंटर में साइंस लेकर पढ़ाई करेगा और इंडियन एयर फोर्स में जाने का सपना है.

Also Read: नेतरहाट का मनीष कुमार कटियार स्टेट टॉपर, 500 में 490 अंक हासिल किये, टॉप-10 में नेतरहाट और रांची का दबदबा मां का आशीर्वाद आया काम

प्रशांत ने बताया कि उसके पिता एक किसान हैं. आर्थिक स्थिति खराब है. इसके बाद भी हार नहीं मानी और पढ़ाई जारी रखा. मां ने पढ़ाई में काफी मदद की. मां हमेशा प्रेरित करती थी. माता-पिता ने कहा कि बेटे की सफलता से काफी गर्व महसूस हो रहा है. बेटे के भविष्य के लिए पूरा सहयोग करेंगे. वह जितना पढ़ना चाहेगा हम पढ़ायेंगे. मां ने बेटे को परीक्षा के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने का आशीर्वाद दिया था.

शुरू से होनहार है प्रशांत : प्राचार्य

लक्ष्मी नारायण स्कूल मुरहू की प्राचार्य ने कहा कि प्रशांत कुमार काफी मेहनती और आज्ञाकारी छात्र है. स्कूल में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेता था. 2019 में उसने इंस्पायर अवार्ड में झारखंड टीम का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया था. 2017 में गुजरात में आयोजित नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में भी उसने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने बताया कि प्रशांत कुमार गुप्ता स्कूल में बहुत कम अनुपस्थित रहता था.

Undefined
Jharkhand board result : किसान का बेटा बना खूंटी जिला टाॅपर, तीसरे स्थान पर रही खुशी कुमारी 2
खुशी की तमन्ना सिविल सेवा में जाने की है

उर्सुलाईन काॅन्वेंट उच्च विद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी ने पूरे जिले में तृतीय स्थान हासिल की है. उसने कुल 92.80 प्रतिशत अंक हासिल की है. उसके पिता मुरहू के माहिल गांव निवासी दयानंद मांझी किसान हैं. खुशी अपने गांव में ही नाना गोवर्द्धन मांझी और नानी सृष्टि देवी के साथ रहती थी. वहीं से वह पढ़ाई करती थी. उसने अपनी सफलता का श्रेय नाना- नानी को ही दी है. इसके अलावा स्कूल और अपने शिक्षकों को भी श्रेय दी है. उसने कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती है.

मैट्रिक में खूंटी जिले का रिजल्ट 77.44 प्रतिशत रहा. पूरे राज्य में खूंटी का नौवां स्थान रहा. जिले से कुल 6,184 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 2,889 छात्र और 3,295 छात्राएं शामिल थे. इसमें 2,611 छात्राएं और 2,178 छात्रों ने सफलता पायर है. पहले स्थान में जिले के 2710, दूसरे स्थान 1974 और तीसरे स्थान में जिले के 105 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है.

इसके अलावा उर्सुलाईन काॅन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय खूंटी की बुशरा तब्बशुम 92 प्रतिशत (460 अंक) के साथ चौथे स्थान पर रही. इसी स्कूल की वारिशा माधुरी 91.80 प्रतिशत (459 अंक) के साथ पांचवीं स्थान पर रही. संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा की लकी कुमारी 91.80 प्रतिशत (459 अंक) के साथ छठे स्थान पर, निर्मला हाई स्कूल डोड़मा के नवीन रोहित भेंगरा 91.60 प्रतिशत (458 अंक) के साथ सातवें स्थान पर, तोरपा के संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की प्रिया ठाकुर को 91.40 प्रतिशत (457 अंक) के साथ आठवें स्थान पर, एसएस हाई स्कूल खूंटी के सामु मुंडा को 91.00 प्रतिशत (455 अंक) के साथ नौंवा स्थान और उत्क्रमित हाई स्कूल, जरियागढ़ की मुस्कान कुमारी 90.60 प्रतिशत (453 अंक) के साथ 10वां स्थान प्राप्त की है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें