खूंटी. सदर अस्पताल खूंटी परिसर में बुधवार को जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गयी. सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने बताया कि जन औषधि के खुलने से आम लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी. सदर अस्पताल में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक ही दवा मिलती है. इसके बाद तथा रात के वक्त दवा नहीं मिल पाती है. जन औषधि में मरीजों को 24 घंटे दवा मिलेगी. जिससे मरीजों को तत्काल दवाई मुहैया करायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि बाहर की दवा दुकानों से कम दर पर जन औषधि में दवाएं मिलेगी. इसका उद्देश्य आम लोगों को लाभान्वित करना है. इधर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद उरांव ने बताया कि जन औषधि केंद्र में सदर अस्पताल के मरीजों के साथ-साथ बाहर के मरीजों को भी दवायें मिलेगी. इसका सभी लोग लाभ ले सकते हैं. मौके पर डॉ संजय कुजूर, डॉ नवीन कुमार, डॉ विकास भेंगरा, डॉ पुष्पा सिन्हा, डॉ सुरजीत लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

