10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी सरकार के विरोध में खूंटी में निकला आइ लव मोहम्मद जुलूस

रविवार को खूंटी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आइ लव मोहम्मद का जुलूस निकाला.

खूंटी. अंजुमन इस्लामिया और जन्नत नगर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खूंटी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आइ लव मोहम्मद का जुलूस निकाला. जुलूस में खूंटी तथा आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस की शुरुआत अंजुमन बिल्डिंग आजाद रोड से किया गया. यहां से जुलूस जन्नत नगर गया फिर लियाकत अली लेन होते हुए शिवाजी चौक, नेताजी चौक, मेन रोड, भगत सिंह चौक होते हुए वापस आजार रोड से जन्नत नगर पहुंचा. जन्नत नगर में एक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने कानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर की गयी कार्रवाई और प्राथमिकी का विरोध किया. वक्ताओं ने कहा कि पूरे भारत में इसका विरोध किया जा रहा है. इसी के तहत खूंटी में भी जुलूस निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक आजादी का हनन हो रहा है. जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे. वहीं अधिकारी भी मौजूद रहे. जुलूस में मुख्य रूप से अंजुमन इस्लामिया के सदर मोह शमशाद अंसारी, सचिव मो खालिद हुसैन, जामा मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी, मदीना मस्जिद जन्नत नगर के इमाम मोहम्मद अयाज अहमद खान और मस्जिद ए जोहरा के इमाम हाफिज साजिद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.

अंजुमन इस्लामिया और जन्नत नगर पंचायत ने अगुवाई

कानपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर कार्रवाई का विरोध

जुलूस में बड़ी संख्या में शामिल थीं मुसलिम महिलाएं B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel