खूंटी. जिले में वाहनों से बैटरी की चोरी करनेवाले गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. वाहनों से बैटरी की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी निशानदेही पर चोरी की गयी कुल 31 बैटरी भी बरामद कर ली है. उनके पास से एक होंडा सिटी कार, तीन मोबाइल, बैटरी चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रांची के ओल्ड एचबी रोड गड्ढा टोली निवासी मो मिन्हाज अंसारी, मो अकबर कुरैशी, मो शहादत अहमद और बिहार के बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी धनप्रकाश साह शामिल है. धनप्रकाश साह वर्तमान में बीआइटी चुटू में रहता था. इसकी जानकारी बुधवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि जिले में बैटरी की चोरी का उद्भेदन करने के लिए तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया. एसआइटी ने छापेमारी कर चोरों को गिरफ्तार किया और बैटरी बरामद की. एसपी ने बताया कि चोरी में होंडा सिटी कार (वाहन संख्या जेएच 05एल-5100) का उपयोग किया जा रहा था. सूचना मिली है कि उक्त वाहन को मो शहादत अहमद उर्फ साहिल चला रहा है. एसआइटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया. उसकी निशानदेही पर वाहन से चोरी की 19 बैटरी को बरामद की गयी. वहीं चोरी करने में शामिल दो अन्य मिन्हाज अंसारी और मो अकबर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया. उनके निशानदेही पर रांची के दीपाटोली बांधगाड़ी में धनप्रकाश साह की कबाड़ी दुकान से चोरी की गयी और 12 बैटरी को बरामद की गयी. इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अकबर कुरैशी और मिन्हाज अंसारी पूर्व में भी चैन छिनतई, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, रांची खादगड़ा टीओपी प्रभारी दिवाकर कुमार, पुअनि मनीष कुमार, रोशन खाखा, अमेंद्र मंडल, विकास कुमार, सअनि मतियस कुजूर सहित सषस्त्र बल और जैप के जवान शामिल थे.
होंडा सिटी कार और 31 पीस बैटरी बरामदB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

