खूंटी. मुरहू थाना में बीएसएफ जवान मेराल गांव निवासी राहुल कुमार मांझी की फांसी लगने से मौत के बाद अब एक और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी राहुल कुमार मांझी के परिजनों के आवेदन और शिकायत पर दूसरे पक्ष के माहिल गांव के ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज की गयी है. जिसमें माहिल गांव के ग्रामीणों पर राहुल कुमार मांझी का अपहरण करने, मारपीट करने सहित अन्य आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों के खोजबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि राहुल कुमार मांझी के थाना के अंदर मौत होने के मामला को लेकर शुक्रवार को उसके परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मुरहू थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने माहिल गांव के कुछ ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद वे उपायुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

