रनिया. रनिया प्रखंड में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. मंगलवार को मरचा-रनिया मुख्य पथ पर मरचा में विशालकाय जंगली हाथी मुख्य पथ से खेत के रास्ते मर्चा-बनाबीरा होकर जिबिलौंग गांव के नजदीक पहुंच गया. रनिया मारचा मुख्य पथ पर विशाल हाथी को देखते ही वाहनों की रफ्तार थम गयी. हाथी का मुख्य पथ से गुजरने का दृश्य देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. हाथी के गांव पहुंचने की जानकारी पर जिबिलौंग गांव के ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ कर कुल्डा जंगल की ओर भगाया. ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों जंगली हाथी जंगल से भटक कर गांव की ओर पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

