बुंडू, प्रतिनिधि बुंडू नगर क्षेत्र के दो प्रमुख स्थानों मिलन मंदिर चौक और महावीर मंदिर के समीप स्थित ट्रांसफाॅर्मरों के खराब हो जाने के कारण पिछले तीन दिनों से करीब 250 घरों में बिजली आपूर्ति ठप है. भीषण गर्मी के बीच बिजली गुल रहने से स्थानीय लोग परेशान हैं. मिलन चौक निवासी अधिवक्ता रितेश कुमार जायसवाल और रितिक कुमार दास ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के मौसम में इन दोनों ट्रांसफाॅर्मरों के खराब होने की समस्या सामने आती है. रात में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को जेनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों पर ट्रांसफाॅर्मरों पर अत्यधिक लोड रहता है, जिससे बार-बार खराबी की समस्या उत्पन्न होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुंडू बाजार और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए नये स्थलों पर अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने की आवश्यकता है. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गयी है, बावजूद इसके अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया. नगर क्षेत्र के नागरिकों ने विभाग से शीघ्र कार्रवाई कर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है