तोरपा. कड़ाके की ठंड को देखते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने सोमवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. तोरपा प्रखंड के तपकारा, कमड़ा,के अलावा खूंटी व रांची के रिसालदार बाबा के मजार के पास जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया. उन्होंने कहा कि इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय एवं बेघर लोगों को राहत पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बेसहारा लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में उनकी मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी. उन्होंने जुबैर अहमद के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

