खूंटी. खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के द्वारा स्थानीय नगर भवन में सात और आठ नवंबर को खूंटी जिला कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा उपस्थित रहेंगे. एसोसिएशन के हेजाज असदक ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और कराटे क्लब के 350 कराटेकार हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय स्तर के रेफरी और स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अधिकृत ऑफिशियल के द्वारा किया जाएगा. जिसका मार्गदर्शन खूंटी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एशियन कराटे फेडरेशन के अधिकृत जज सेंसाई हेजाज असदक करेंगे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी राज्य प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

