खूंटी. कृषि विभाग खूंटी और महिला विकास फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को खूंटी के बिरहु गांव में महिला किसानों के बीच चना, सरसों और गेहूं के बीज का वितरण किया गया. किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्रदान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी हर्ष कुमार और परियोजना पदाधिकारी अनुरंजन प्रसाद ने फीता काट कर किया. कृषि पदाधिकारी हर्ष कुमार ने कहा कि धान की फसल के बाद रबी फसल किसानों के लिए आय का बेहतर अवसर है. इसके लिए कृषि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध हैं. परियोजना पदाधिकारी अनुरंजन प्रसाद ने कहा कि खूंटी जिले के किसान कृषि उत्पादन में लगातार प्रगति कर रहे हैं और यह पहल उन्हें और सशक्त बनायेगी. कार्यक्रम में एफपीओ बोर्ड मेंबर सबिता देवी, संजय राम, दिलीप कुमार, गायश्री कुमारी, सरिता देवी, सचिन कुमार कश्यप, विक्रम महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

