11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेंदा फूल के पौधों का वितरण

जिले में बड़ी मात्रा में गेंदा फूल की खेती पर जोर

प्रतिनिधि, खूंटी, दीपावली, दुर्गापूजा और छठ पूजा में गेंदा फूल की भरमार होगी. खूंटी सहित आसपास के जिलों में गेंदा फूल की बिक्री की जायेगी. इसे लेकर जिले में बड़ी मात्रा में गेंदा फूल की खेती पर जोर दिया जा रहा है. गेंदा फूल की खेती को लेकर मंगलवार को प्रदान संस्था के सहयोगी सहकारी समिति महिला कृषि बागबानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के लोगों ने किसानों के बीच गेंदा फूल के पौधों का वितरण किया. पहली खेप में कुल तीन लाख गेंदा फूल के पौधे बांटे गये. किसानों ने खेत में गेंदा फूल लगाना भी शुरू कर दिया है. प्रदान की प्रीति बोरा ने बताया कि गेंदा फूल की खेती खूंटी जिला में एक पहचान के रूप उभरी है. फूल की खेती दीपावली को ध्यान में रखकर करते हैं. इससे अधिक से अधिक फूल निकल सके और किसानों को अधिक लाभ हो सके. गेंदा फूल की दूसरी खेप 14 अगस्त को वितरित की जायेगी. कहा कि अगर कोई किसान इस बार गेंदा फूल नहीं ले पाये हैं, वे ले सकते हैं. प्रदान के विजय वीरू ने बताया कि हर वर्ष गेंदा फूल की खेती कर किसान अच्छी आमदनी करते हैं. फूल लेने के लिए बाहर से व्यापारी किसानों के घर तक आ जाते हैं. इससे किसानों को बेचने में भी दिक्कत नहीं होती है. इस वर्ष लगभग 18 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है. मौक़े पर प्रदान की निधि, गीतांशी, अमर, सुशील, होलीता, सुनीता, लखीन्द्र सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel