खूंटी. खूंटी प्रखंड के जियरप्पा गांव में गुरुवार को देवत्थान जतरा मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री खूंटी हॉकी के अध्यक्ष अशोक भगत उपस्थित हुये. उन्होंने कहा कि जतरा हमारी पारंपरिक विरासत है. इसे संजोये रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारी संस्कृति को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर जतरा का आयोजन किया जाता है. इसे लगातार जारी रखें. जतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आये लोग पारंपारिक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से सोमा मुंडा, फुदी मुखिया अंजली कच्छप, ग्राम प्रधान शंकर पहान, पहान दुर्गा मुंडा, बहा मुंडा, अनिश मुंडा, राजू साहू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

