Death News: खूंटी, चंदन कुमार-खूंटी जिले के मुरहू के हस्सा स्थित राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय के छात्र की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव के ही राधु मांझी के आठ वर्षीय सूरज मांझी के रूप में की गयी है. वह स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था. सोमवार को सूरज मांझी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) करने के बाद कुएं पर पानी पीने के लिए गया था. इसी क्रम में वह कुएं में गिर गया. इसके बाद कुएं से निकाल कर स्कूल प्रबंधन और परिजन तत्काल मुरहू सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
स्कूल का चापाकल पिछले कई महीने से खराब-अमरदीप साहू
प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरदीप साहू के अनुसार स्कूल में पिछले कई महीने से चापाकल खराब होने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं है. मध्याह्न भोजन करने के बाद कुछ बड़े बच्चे कभी-कभी कुएं से ही पानी निकालकर पीते हैं. हालांकि रसोइया कुएं से पानी लाकर बच्चों को देती है, लेकिन सोमवार को मध्याह्न भोजन मिलने के बाद बच्चे कुएं के आसपास ही बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान सूरज माझी कुएं के पास बच्चों के साथ पानी निकालने के क्रम में गिर गया. इससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 10 लाख के इनामी नक्सली अमित हांसदा को मुठभेड़ में लगी थीं छह गोलियां, पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
आज सोमवार को हुआ शव का पोस्टमार्टम
घटना के बाद सोमवार को देर शाम शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हस्सा पंचायत की मुखिया नूतन स्कूल पहुंची. उन्होंने घटना का जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: गुवा गोलीकांड के शहीदों को चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन सरकार और कांग्रेस पर जमकर बरसे
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर का मानगो बनेगा नया पुलिस अनुमंडल, अपराध पर लगेगा अंकुश, हाईलेवल कमेटी ने दी स्वीकृति

