10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनई होरो की पुण्यतिथि मनायी गयी

मुरहू प्रखंड परिसर के पड़हा भवन झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में आयोजन

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड दिसुम गोमके स्व एनई होरो की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुरुवार को मुरहू प्रखंड परिसर के पड़हा भवन झारखंड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. लोगों ने स्व. होरो की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा. उसके बाद उपस्थित सामाजिक अगुओं और पारंपरिक ग्रामसभा के प्रतिनिधियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. मुख्य वक्ता पूर्व मुखिया विल्सन पूर्ति ने एनई होरो की जीवनी और झारखंड आंदोलन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला. तोरपा प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि वर्तमान समय में होरो साहब के विचार तथा संघर्ष को भुला दिया गया है. कोइल कारो जनसंगठन के उपाध्यक्ष जोन जुरसेन गुड़िया ने कहा कि आज विनाशकारी कोइल कारो पनबिजली परियोजना पर रोक है तो यह होरो साहब के साहसिक नेतृत्व का परिणाम है. संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि एनई होरो झारखंडी अस्तित्व और अस्मिता के सजग प्रहरी थे. कार्यक्रम में सुबोध पूर्ति, मसीहदास गुड़िया, फूलचंद टूटी, सुलेमान सोय, अब्राहम हस्सा पूर्ति, मानुएल तोपनो, नीरज भेंगरा, पांडा बोदरा, प्रदीप पाहन, जोसेफ पूर्ति, शिबू मुंडा, बोगन ओड़ेया, बिरसा कंडीर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel