खूंटी. खूंटी के राई गांव में राई जतरा संचालन समिति के तत्वावधान में दशाई झंडा जतरा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न गांव से आये नृत्य मंडलियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं अपनी संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राम सूर्या मुंडा उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत सराहनीय हैं. इसे निरंतर जारी रखा जाना चाहिए. जतरा में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया अनिमा कच्छप, ग्राम प्रधान बुधवा मुंडा, विधायक प्रतिनिधि डिक्सन पूर्ति, सामाजिक कार्यकर्ता गंगा मुंडा, पूर्व मुखिया सैमुअल संगा, सुशील संगा, समीर संगा, सुनील तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

