खूंटी. भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर मंगलवार को मुरहू और रनिया प्रखंड में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षक जरिता लैफतलांग ने प्रखंड कमेटी के वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वार्ता की. उन्होंने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए पदाधिरियों के मंतव्य की भी जानकारी ली. मौके प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नईमुदीन खां, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, सुनीता गोप, हेलेन तिडू, सुषमा भेंगरा, मगरीता खेस, जोन कंडुलना, अजय कुमार साहू, पौलूस पुर्ती, सुसारी पुर्ती, सोनु इमरान, नुआ खां सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

