तोरपा. कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत सोमवार को तोरपा प्रखंड की जरिया पंचायत के गौरबेडा गांव में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दौरान लोगों को हस्ताक्षर अभियान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा अम्मा पंचायत के कनकलोया में पंचायत कमेटी को पार्टी का पट्टा पहना कर और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और अभी वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित किये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की अपील की. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विल्सन तोपनो, आदिवासी कांग्रेस की जिला महासचिव हेलेन तिडू, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि धर्मदास कंडीर, नमन तोपनो, सलीम टोपनो, जिदन तोपनो, विजय तोपनो, बंधना तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

