प्रतिनिधि, खूंटी.
पिछले कुछ दिनों से खूंटी जिला शीतलहर की चपेट में है. जिससे क्षेत्र में जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बढ़ रहे ठंड का सीधा असर आम जनता के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खूंटी सदर अस्पताल में ठंड जनित बीमारियां जैसे सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. डॉक्टरों ने विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. खासकर बच्चों को पूरी तरह से गर्म कपड़ों में ढक कर रखने और बिना कारण ठंडी हवा के संपर्क में नहीं आने देने को कहा.बच्चों में निमोनिया की बढ़ी शिकायतें :
सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रम प्रताप ने बताया कि अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ठंडी हवाओं और गिरते पारा के कारण बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार की समस्या हो रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर डॉक्टरी सलाह नहीं ली गयी, तो निमोनिया जानलेवा भी साबित हो सकता है. उन्होंने बच्चों को बाहर हवा में नहीं जाने देने और ताजा व गर्म खाना ही खिलाने की सलाह दी है. छह माह तक के बच्चों को मां का ही दूध पिलाने को कहा है.स्कूलों में दी गयी छुट्टी :
लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया है. इसके तहत 10 जनवरी को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं को स्थगित किया गया है. स्कूल प्रशासन परीक्षा का संचालन तथा 10वीं और 12वीं के कक्षाओं का संचालन अपने विवेकानुसार कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

