14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पढ़ाई और खेल में अभिभावक बच्चों का समर्थन करें : एसडीपीओ

चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डाउन स्कूल तोरपा में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग, वार्षिकोत्सव और सिल्वर जुबली समारोह मनाया गया.

चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डाउन स्कूल में सिल्वर जुबली, वार्षिकोत्सव व क्रिसमस गैदरिंग

तोरपा. चिल्ड्रेन ऑफ न्यू डाउन स्कूल तोरपा में गुरुवार को क्रिसमस गैदरिंग, वार्षिकोत्सव और सिल्वर जुबली समारोह मनाया गया. पवित्र मिस्सा की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. उदघाटन एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा, भिखारिएट जेनरल फादर बिशू बेंजमीन आईंद, सिस्टर मरियलेना आदि ने किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में टॉपर्स और रैंक होल्डर को सम्मानित किया गया. एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा ने कहा कि अभिभावक बच्चों को समर्थन करें. उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में शामिल करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो. उन्होंने बच्चों को लिखने की आदत डालने को कहा ताकि उनकी लिखने की क्षमता बढ़े. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने को किसी से कम ना समझें.

बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करें : बीडीओ

मुख्य अतिथि बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि अभिभाक बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करें. प्रतिभा को पहचाने और उन प्रतिभा के अनुसार उन्हें अवसर प्रदान करें ताकि उनकी प्रतिभा में और निखार आये. उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मरने नहीं दें. बच्चों को पंख दें वह उड़ान भरेंगे और आपको गौरान्वित करेंगे.

खुद पर विश्वास करें बच्चे : फादर बेंजमीन

खूंटी डायोसिस के भिखारियट जेनरल फादर बिशू बेंजमीन ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए खुद पर विश्वास करें. ईमानदारी बरतें और समय के महत्त्व को समझें. उन्होंने कहा कि जिंदगी व प्यार का एक ही मतलब होता है दूसरों को देना, अपना जीवन पूर्ण रुपेण दूसरों के लिए समर्पित कर देना. उसी तरह ईश्वर का जन्म भी इसी मकसद से हुआ है ताकि स्वर्ग के संदेश को दूसरों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम जिस महादेश में रहते हैं. उसी महादेश में प्रभु येशु क्रिस्ट का जन्म हुआ. मौके पर आरसी चर्च के पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनि पूर्ति, फादर अरबिंद, सिस्टर मरियलेना, सिस्टर सुषमा तोपनो, सिस्टर लिली, सिस्टर बिरजीजिया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, पूर्व उपप्रमुख सोफ़िया सुल्ताना, मुखिया विनीता नाग, अजित कोनगाड़ी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel