खूंटी. जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है. बुधवार को मुरहू थाना क्षेत्र के चारिद और कुंदी बरटोली में पुलिस ने अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. उधर अड़की थाना क्षेत्र के चुकलू, बिरबांकी, घाघरा में भी पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ग्रामीणों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणाम और इसके खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दे रही है. इसके अलावा ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है. पुलिस के अनुसार जागरूकता अभियान लगातार चलाया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

