खूंटी. जिले में अवैध रूप से अफीम की खेती रोकने के उद्देश्य से जिला पुलिस अभी से प्रयास शुरू कर दिया है. जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सायको थाना क्षेत्र के बुरजू बाजार, मारंगहादा थाना क्षेत्र के मारंगहादा बाजार में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. पुलिस ने लोगों को अफीम की अवैध रूप से खेती करने के नुकसान और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. ग्रामीणों को जानकारी दी गयी कि अफीम की खेती करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों से अफीम के बदले वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

