खूंटी. जिला पुलिस अफीम की अवैध खेती के खिलाफ लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत अलग-अलग थाना क्षेत्र में लोगों को अफीम की खेती के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत जिला पुलिस के द्वारा मंगलवार को मुरहू बाजार के पास किसानों और आम ग्रामीणों के बीच अफीम की खेती के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को अफीम की खेती करने के नुकसान और कड़े कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि अफीम की खेती करना गैर-कानूनी है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने और वैकल्पिक खेती करने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

