कर्रा. कर्रा के हाई स्कूल मैदान में एफवाइसी कर्रा के सौजन्य से सीजन फॉर का नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और विशिष्ट अतिथि खूंटी के पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित रहे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच युवा क्रांति क्लब हसबेड़ा और रेलवे स्टेशन कर्रा के बीच खेला गया. जिसमें युवा क्रांति क्लब हसबेड़ा एक गोल से विजयी रहा. विजयी टीम को अतिथियों ने सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने कहा कि युवा वर्ग का आगे आना समाज में बदलाव लाता है. युवा वर्ग समाज का भविष्य होता है. उन्होंने कहा कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत जनता ने दिलायी. यह विकास के मुद्दे की जीत है. पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि मैं दोनों टीम के खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने का शुभकामना देता हूं. मौके पर विनोद प्रसाद सोनी, मनोज कुमार, घुरन महतो, मनोज धान, राहुल केशरी, परवेज खान, अखिलेश गोप, ज्योतिष भगत, जितेन्द्र कश्यप, आनंद राम, मुखिया अनूप कुजूर, लल्ला गुप्ता, धनीराम लोहरा, मगतराय मांझी, सुल्तान मालिक, साहिल खान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

