खूंटी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, रांची द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में खूंटी जिले में कुल 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. उन्हें कक्षा छह से आठ में गणित और विज्ञान विषय के लिए नियुक्ति दी गयी है. 22 अभ्यर्थियों में से 15 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं शेष सात अभ्यर्थियों को मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आर रॉनिटा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उपायुक्त ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दिया और कहा कि चयनित सहायक आचार्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर बच्चों के भविष्य निर्माण में योगदान दें. मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील समेत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

