खूंटी. रनिया के गढ़सिदम से कुलाप तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया ने सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हुआ था. जिसे फरवरी 2025 तक समाप्त हो जाना चाहिए था, लेकिन आज हालत यह हैं कि सिर्फ एक किलोमीटर सड़क बनी है और बाकी काम ठप पड़ा है. पुलिया तोड़ दी गयी है, लेकिन नयी पुलिया बनी ही नहीं. जो पत्थर लगाये गये हैं, वो भी बेहद घटिया क्वालिटी के हैं. उन्होंने कहा कि पूरा मामला विभाग को सौंपा जायेगा. आठ किलोमीटर की सड़क में महज एक किलोमीटर का ही निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.
जिला परिषद अध्यक्ष ने किया निरीक्षणB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

