24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता करें हासिल : बीडीओ

बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कर्रा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की.

कर्रा. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर सोमवार को बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कर्रा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि झारखंड सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए राज्य में 89 विद्यालयों को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है. इसका उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाना, छात्रों को निजी स्कूलों जैसी उत्कृष्ट शिक्षा और सुविधाएं प्रदान करना और उन्हें आजीवन सीखने वाली रचनात्मक विचारक तथा जिम्मेवार नागरिक के रूप में तैयार करना है. बीडीओ ने इस बार की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल करने के लिए कहा. उन्होंने पिछले सत्र में जो कमी रही उनमें सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने छात्राओं का टेस्ट परीक्षा लेकर औसत उपलब्धि के आधार पर समूह विभाजन कर पढ़ाने के लिए कहा. वहीं विशेष तौर पर गणित और विज्ञान विषय में रणनीति तैयार कर पढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान बीडीओ ने कक्षा में छात्राओं के साथ सवाल-जवाब भी किया. वहीं कई टिप्स भी दिये. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि इस बार परीक्षा फल शत-प्रतिशत होगा. इसके लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है. बैठक में बताया गया कि इस बार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के मैट्रिक में 47 छात्राओं को परीक्षा में बैठना है. वहीं इंटर में 59 छात्राओं को परीक्षा देना है. मौके पर बीईईओ विजया लक्ष्मी, बीपीओ मनमोहन साहु सहित अन्य उपस्थित थे.

बीडीओ ने शिक्षकों के साथ की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel