ePaper

साइंस में नीतीश व कॉमर्स में श्वेता टॉपर

31 May, 2017 9:29 am
विज्ञापन
साइंस में नीतीश व कॉमर्स में श्वेता टॉपर

खूंटी : लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी का इंटर कॉमर्स की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन (88.42 प्रतिशत)रहा. विद्यालय के कुल 121 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें नौ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 71 द्वितीय श्रेणी, जबकि 27 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. श्वेता तिर्की 69.4 प्रतिशत अंक लाकर संबंधित संकाय में कॉलेज की टॉपर रही. […]

विज्ञापन
खूंटी : लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी का इंटर कॉमर्स की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन (88.42 प्रतिशत)रहा. विद्यालय के कुल 121 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें नौ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 71 द्वितीय श्रेणी, जबकि 27 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. श्वेता तिर्की 69.4 प्रतिशत अंक लाकर संबंधित संकाय में कॉलेज की टॉपर रही. बिलकिस खातून को 69.2, सनी उरांव 65.6, मुस्कान कुमार 65.4, प्रभात डोढ़राय 63.8, मुक्तिलता तिड़ू 62.8, दयानंद महतो 62.6, रेशमा कुमारी को 62.4, कुसूम तिड़ू को 60 प्रतिशत अंक मिले हैं.
इधर इसी कॉलेज के इंटर विज्ञान में परीक्षाफल अच्छा रहा. परीक्षा में कुल 120 विद्यार्थी शामिल हुए थे. पांच ने प्रथम, 57 द्वितीय, जबकि चार विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. नीतीश महतो 74 प्रतिशत अंक लाकर संबंधित संकाय में स्कूल के टॉपर रहे. सेदिया मकबूल 70.6, दीपा मांझी, विवेक महतो एवं विशराम डोढ़राय 60, जबकि राखी कुमारी 58.2 व विवेक महतो को 58.2 प्रतिशत अंक मिले हैं.
खूंटी. आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में जिले के सोयको स्थित बिशप वेस्टकॉट स्कूल का उम्दा प्रदर्शन रहा. चंदन साहू को 85 प्रतिशत, अर्पित हेमरोम को 81, विक्टर कंडीर को 80, सुरेश हेमरोम को 76, डैसी प्रभा पॉल को 72, राजेश रजक, अंजलि पूर्ति व अभिषेक खलखो को 68, आशीष कुमार एवं आशिषन सोय को 65, एस्थर को 62, रोबर्टसन कंडुलना को 59, अनूप कंडुलना को 57, नौरी नाग को 61, चामू लोहरा को 56, जिनियस पूर्ति को 57, लखीमनी नाग को 54, गुरुदयाल मुंडा को 51 प्रतिशत अंक मिले हैं. सफलता पर प्राचार्या अश्विना शॉ, अंशुमन शॉ, पौलुस सोरेन आदि ने हर्ष प्रकट किया है. प्राचार्या ने सफलता का श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत को दिया है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar