7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन

बीपीएल व लाल कार्डधारकों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग करेगा प्रबंधन पिपरवार : डहु पंचायत अंतर्गत सरैया, खंधार, चिरलौंगा व बालिबानपुर (बड़गांव) के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर सोमवार को पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर जम […]

बीपीएल व लाल कार्डधारकों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग करेगा प्रबंधन
पिपरवार : डहु पंचायत अंतर्गत सरैया, खंधार, चिरलौंगा व बालिबानपुर (बड़गांव) के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर सोमवार को पिपरवार जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा की मांग को लेकर जम कर नारेबाजी की. इससे पूर्व मांगों को लेकर ग्रामीणों ने रविवार की शाम अशोक परियोजना खदान का कामकाज ठप करा दिया था.
जिसके कारण रातभर कोयले का उत्पादन व ढुलाई ठप रही. इसके बाद आंदोलित ग्रामीणों को वार्ता के लिए बुलाया गया. इसमें ग्रामीणों ने प्रबंधन से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. जीएम एसएस अहमद ने बिजली देने पर असमर्थता जताते हुए प्रबंधन की ओर से सोलर लाइट देने की पेशकश की. जीएम ने पेयजल को लेकर विभागीय सिविल इंजीनियर को गांवों में सर्वे का निर्देश दिया.
शिक्षा पर बीपीएल व लाल कार्डधारकों के बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके अलावा बचरा अस्पताल में नि:शुल्क इलाज कराने का भरोसा दिया. मौके पर प्रबंधन की ओर से एजीएम बीपी सिंह, कैप्टन एमके सिंह, आरबी सिंह, मनोज कुमार व ग्रामीणों की ओर से नागेश्वर उरांव, संतोष पासवान, राजू पांसी, भोला साव, संतोष ठाकुर, देवनाथ गंझू, छोटू टानाभगत, मनोहर तिग्गा, जगनु उरांव, पिंटु साव, फिलीप मिंज, अजय साव, झरी साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें