Advertisement
व्यापार मेले में उमड़ रहे हैं लोग
पिपरवार : कोयलांचल के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे भारतीय शिल्प व्यापार मेेले के चौथे दिन बुधवार को आसपास के ग्रामीण इलाकों सहित दूर-दराज से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गरमी के कारण दिन में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही, लेकिन शाम ढलते ही लोग मेला में आये. व्यापार मेले के शिल्प कला […]
पिपरवार : कोयलांचल के बचरा चार नंबर मैदान में चल रहे भारतीय शिल्प व्यापार मेेले के चौथे दिन बुधवार को आसपास के ग्रामीण इलाकों सहित दूर-दराज से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. गरमी के कारण दिन में अपेक्षाकृत कम भीड़ रही, लेकिन शाम ढलते ही लोग मेला में आये.
व्यापार मेले के शिल्प कला मंच के तत्वावधान में बुधवार को पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में आसपास के लगभग दो दर्जन प्रतिभागी शामिल हुए. आयोजन समिति के संजीव तिवारी ने बताया की गुरुवार को डेंजरसग्रुप के बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा.
ग्राहकों को लुभा रहे हैं काष्ठ निर्मित सामान : सहारनपुर से पहली बार आनेवाले वसीम अहमद का मेले में कई स्टॉल लगा है. उन्होंने बताया कि सारे उत्पाद घरेलू स्तर पर बनते हैं. सहायता समूह के तत्वावधान में बने इन उत्पादों को यहां के ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं. काष्ठ निर्मित रेहल, चूड़ी स्टैंड, दीवार घड़ी, चकला-बेलन, कड़े आदि ग्राहकों को लुभा रहे हैं. क्रॉकरी के सामान के प्रति ग्राहक रुचि दिखा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement