30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में लीडरशिप पैदा करती है खेल: कमांडेंट

खूंटी में सीआरपीएफ का फुटबॉल महाकुंभ शुरू खूंटी : प्रतिभा हर किसी के अंदर होती है. बस उसे उभारने की आवश्यकता है. इसके लिए कठोर परिश्रम और अभ्यास की सख्त जरूरत होती है. खेल वास्तव में युवाओं में लीडरशिप पैदा करती है. यह बात सोमवार को खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ […]

खूंटी में सीआरपीएफ का फुटबॉल महाकुंभ शुरू

खूंटी : प्रतिभा हर किसी के अंदर होती है. बस उसे उभारने की आवश्यकता है. इसके लिए कठोर परिश्रम और अभ्यास की सख्त जरूरत होती है. खेल वास्तव में युवाओं में लीडरशिप पैदा करती है. यह बात सोमवार को खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ अंतर बटालियन फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार ने कही. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों में तैनात सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन की कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. आगे उन्होंने कहा कि हमेशा सेवा के प्रति स्वयं को समर्पित करनेवाले जवानों के पास व्यस्तता के दौर में मनोरंजन का अभाव रहता है. उम्मीद है यह प्रतियोगिता आनंद एवं रोमांच के बीच पूरे झारखंड में आपसी समरसता का भाव जागृत करेगा. खिलाड़ी खेल को पूरी तरह खेलभाव से लें. टीम अपनी बटालियन का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ें.

प्रतियोगिता का उदघाटन मैच 94 बटालियन(खूंटी) एवं 212 बटालियन के बीच हुआ. उदघाटन समारोह के मौके पर मनोज यादव एवं अमित सिन्हा (दोनों द्वितीय कमान अधिकारी, बिनोद राऊत एवं जोसेफ लुगून(दोनों डिप्टी कमांडेंट), सूबेदार अजीत अधिकारी आदि मौजूद थे.

प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीमें : प्रतियोगिता में सीआरपीएफ की 07, 11, 26, 22, 60, 133,134,154, 157, 158, 172, 174, 190,193, 196, 197, 214, 218,94 बटालियन सहित ग्रूप केंद्र रांची की टीमें हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 अप्रैल को खेला जायेगा. इससे पूर्व प्रतियोगिता में कुल 27 मैच खेले जायेंगे.

उदघाटन मैच में 94 बटालियन विजयी

खूंटी. सीआरपीएफ प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में सीआरपीएफ-94 बटालियन ने 214 बटालियन को 5-0 से पराजित किया. यह ंजानकारी सूबेदार मेजर अजीत अधिकारी ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें