Advertisement
कभी बुझने न दें शिक्षा का दीप
स्कूल चले चलायें अभियान 2017 मंगलवार से जिला में शुरू अभियान को सभी लोग एक आंदोलन के रूप में लें चार से 18 वर्ष के अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ना है खूंटी : स्कूल चले चलायें अभियान 2017 मंगलवार से जिला में शुरू हुआ. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उर्सुलाइन स्कूल सभागार में […]
स्कूल चले चलायें अभियान 2017 मंगलवार से जिला में शुरू
अभियान को सभी लोग एक आंदोलन के रूप में लें
चार से 18 वर्ष के अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ना है
खूंटी : स्कूल चले चलायें अभियान 2017 मंगलवार से जिला में शुरू हुआ. अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर उर्सुलाइन स्कूल सभागार में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रभारी डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि अभियान के तहत अपने-अपने क्षेत्रों के निर्धारित उम्र के बच्चों का स्कूल में नामांकन करायें. साथ ही बच्चों का स्कूल में ठहराव सुनिश्चित करें. केवल स्कूल में नामांकन होने से लक्ष्य पूरा नहीं होगा, बल्कि बच्चों के स्कूल में ठहराव सुनिश्चित कर उन्हें पूर्णरूपेण शिक्षित बनाने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज से ही विकसित समाज व क्षेत्र का विकास संभव है. शिक्षा सिर्फ सरकार का कार्य नहीं, बल्कि समाज का बड़ा दायित्व भी है. स्कूल प्रबंधन समिति स्कूलों के बेहतर संचालन की दिशा में सदैव अग्रसर बने रहें. अभिभावक जागरूक होंगे तो बच्चे जरूर शिक्षित होंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी शिक्षा के दीप को कभी भी बुझने न दें.
शिक्षा व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी होती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की ने कहा कि अभियान को सभी एक आंदोलन के रूप में लें. शिक्षित समाज के नवनिर्माण में सबों को क्रांतिकारी बनना होगा. शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से लक्ष्य पूरी होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में नामांकन के बाद स्कूल छोड़ देते हैं. इसपर सबों को मंथन करने की जरूरत है. जिला शिक्षा अधीक्षक एससी घोष ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बच्चों को शत-प्रतिशत गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना है. चार से 18 वर्ष के अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ना है. जल्द सरकारी विद्यालयों में कक्षा केजी की पढ़ाई शुरू होगी.विभाग का लक्ष्य जिले में 17 हजार बच्चों को केजी का शिक्षा देने की है. अभियान के तहत जिले में 30 हजार अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया की जिले में अबतक 24 पंचायत ऐसे हैं, जहां सभी बच्चों का नामांकन स्कूलाें में है. पंचायत प्रतिनिधियों की इसमें बड़ी भूमिका है.
अभियान 26 अप्रैल तक चलेगा. संचालन रीना यादव ने किया. कार्यक्रम में मौजूद लोग : मौके पर जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, जिप सदस्य जयमंगल गुड़िया, निरल तोपनो के अलावा इंद्रदेव कुमार, सुलेश्वर साहू, अजय कुमार, संदीप सिंह, सुधा रानी, अनिमा तिर्की, कुलदीप सोय, विनय जायसवाल, विष्णुनंद तिवारी, विजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, रहमत अलि सभी प्रखंड बीइइओ, पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement