Advertisement
हर करम अपना करेंगे, ऐ पिपरवार तेरे…
पिपरवार : पिपरवार परियोजना द्वारा विषम परिस्थितियों में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर ऑफिसर्स क्लब पिपरवार में रविवार देर शाम जश्न मनाया गया. आज की शाम उपलब्धियों के नाम आयोजित कार्यक्रम में जीएम एसएस अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. एसीसी व पीसीसी कमेटी सहित कार्यक्रम में परियोजना के लगभग 900 […]
पिपरवार : पिपरवार परियोजना द्वारा विषम परिस्थितियों में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित करने पर ऑफिसर्स क्लब पिपरवार में रविवार देर शाम जश्न मनाया गया. आज की शाम उपलब्धियों के नाम आयोजित कार्यक्रम में जीएम एसएस अहमद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. एसीसी व पीसीसी कमेटी सहित कार्यक्रम में परियोजना के लगभग 900 कर्मियों ने भाग लिया. परियोजना से जुड़े कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सभी ने आनंद लिया. उत्पादन कार्य में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 200 कामगारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पिपरवार पीओ वीके शुक्ला ने जीएम एसएस अहमद को बुके देकर किया. पीओ वीके शुक्ला सहित कई अधिकारी कामगारों के साथ, हर करम अपना करेंगे ऐ पिपरवार तेरे लिए… गाने की धुन पर थिरके.
नागेश्वर महतो एंड ग्रुप द्वारा नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा महावीर राम, दारा सिंह, विष्णुदेव चौहान, संतोष दास, इम्तियाज अंसारी, हीरा दास, उदय चौबे, फुलेश्वर महतो, अजीत उरांव, गंगा राम, अनूप खन्ना, अजीत मुंडा व विक्की उरांव ने अपने नृत्य व गीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कोयलांचल के मशहूर हास्य कलाकार अजय शर्मा द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री की प्रस्तुति ने लोगों को हंस कर लोटपोट होने को मजबूर कर दिया. वित्तीय वर्ष 2017-18 के उत्पादन लक्ष्य की उंचाइयों के छूने की शपथ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर उपस्थित सीसीएलकर्मियों ने सामूहिक भोज आनंद लिया. कार्यक्रम का संचालन टीडी सिंह, अनूप खन्ना व अशोक चांदेकर ने किया. मौके पर खान प्रबंधक राकेश कुमार, एसके सिंह, बीके द्विवेदी, आरसी मिश्रा, एसके सिंह, एसके चौधरी, ललन सिंह, भीम सिंह यादव, मुद्रिका प्रसाद, विमल महतो, निर्मल सिंह, रामू गोप, बीके झा, ओमप्रकाश प्रजापति, एसडी सिंह आदि मौजूद थे.
पुरस्कृत होनेवाले सीसीएलकर्मी : वेस्ट शाॅवेल ऑपरेटर का पुरस्कार एएन झा को दिया गया. इसके अलावा वेस्ट डंपर ऑपरेटर दानियल मुंडा, सूरजा उरांव, व कृष्णा उरांव, वेस्ट ओवरमैन शैलेंद्र कुमार राय व सतीश साल्चर, वेस्ट पेलोडर ऑपरेटर सुमन मिश्रा, वेस्ट डोजर ऑपरेटर
कमलेश महतो, वेस्ट एससीपीए जय कुमार झा व सुमिरन राय, वेस्ट इनपिट ऑपरेटर बालेश्वर सिंह, सुपरवाइजर नवीन कुमार, मनोज कुमार सिंह, विनोद रजक व विपिन कुमार सिन्हा, वेस्ट सर्वे योगेश्वर महतो, वेस्ट कोल डिस्पैच अब्दुल रहमान व विनोद कुमार, सिविल विभाग में घनश्याम सिंह को वेस्ट सुपरवाइजर का पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement