Advertisement
जुटी भीड़, भीषण गरमी में डटे रहे लोग
खूंटी में तेली महासभा का आयोजन खूंटी : तेली समाज की महासभा में सोमवार को सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रांची व अन्य जिलों के लोग शामिल हुए. भीषण गरमी के बावजूद लोग सभा में जुटे रहे. इसमें काफी संख्या में महिलाओं भी उपस्थित थीं. इनका कहना था कि आज तक उन्हें उचित हक व अधिकार […]
खूंटी में तेली महासभा का आयोजन
खूंटी : तेली समाज की महासभा में सोमवार को सिमडेगा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, रांची व अन्य जिलों के लोग शामिल हुए. भीषण गरमी के बावजूद लोग सभा में जुटे रहे. इसमें काफी संख्या में महिलाओं भी उपस्थित थीं. इनका कहना था कि आज तक उन्हें उचित हक व अधिकार नहीं मिला. बच्चे पढ़-लिख कर बेरोजगार बने बैठे हैं. कोई भी सरकारी योजना उन सभी के लिए नहीं, जिससे समाज का कल्याण हो. महिलाओं ने कहा कि तेली समाज को भी अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिलना चाहिए.
सभी में था उत्साह : सभा में शिरकत करनेवाले सभी लोग उत्साहित थे. कई लोगों ने कहा कि वे लोग सभी काम छोड़ कर सभा में आये हैं. चूंकि सीएम रघुवर दास भी तेली समाज से आते हैं. उनका स्वागत करना भी तो जरूरी है.
लोगों ने दिया एकता का परिचय : उम्मीद से ज्यादा की संख्या में सभा स्थल पर तेली समाज के लोग पहुंचे. भीड़ उनकी एकता का परिचय करा रहा था.
कोनो नी होलक : सीएम के भाषण के बाद अधिकतर लोग यह कहते दिखे की सभा में संबंधित जाति के कुछो नी मिल लक. सीएम मुर्गी पोशवाई. झूठों दिन बित गेलक.
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध : सीएम की सभा को लेकर कचहरी मैदान में सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया था. खूंटी मेन रोड से लेकर कचहरी मैदान में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती थी. सुरक्षा के बाबत प्रभारी डीसी मृत्युंजय वर्णवाल, एसी रंजीत लाल, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लांगुरी व अन्य अधिकारी सक्रिय थे. फायर ब्रिगेड, टीयर गैस दस्ता सहित काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल, लाठीधारी दस्ता, महिला पुलिस बल आदि की तैनाती की गयी थी.
सक्रिय थी खुफिया पुलिस : सीएम की सभा को लेकर खुफिया पुलिस की कई टीमें कचहरी मैदान में सक्रिय थी. जो पल-पल की रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को पहुंचा रहे थे.
गरमी ने सबों को परेशान किया : सभा दोपहर 12 बजे के करीब शुरू हुआ. बेतहाशा गरमी थी. मंच पर कूलर की व्यवस्था के बावजूद सीएम व अन्य गरमी से परेशान दिखे. सभा में आये लोग भी गरमी से काफी परेशान दिखे.
परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत : सीएम व अन्य मंत्रियों के यहां पहुंचने पर तेली समाज के लोगों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया.
गाड़ियों से अटा-पड़ा था खूंटी : सभा में शामिल होने सैकड़ों की संख्या में कई जिलों के वाहनों से यहां लोग आये थे. तोरपा रोड, उपायुक्त समाहरणालय आदि क्षेत्र में सड़क के किनारे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement