18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीराम के आदर्शों को अपनायें

खूंटी : केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में छह अप्रैल की रात शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. नेताजी चौक में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीओ प्रणव कुमार पाल थे. उन्होंने कहा कि रामनवमी सदभाव का त्योहार है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताये रास्ते पर चल कर ही मानव जाति का कल्याण हो […]

खूंटी : केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में छह अप्रैल की रात शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. नेताजी चौक में आयोजित इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एसडीओ प्रणव कुमार पाल थे. उन्होंने कहा कि रामनवमी सदभाव का त्योहार है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के बताये रास्ते पर चल कर ही मानव जाति का कल्याण हो सकता है. इस तरह के कार्यक्रम से एकता को बढ़ावा मिलता है. महासमिति के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता एवं महासचिव जितेंद्र कश्यप ने अतिथियों को पगड़ी पहना कर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया. प्रतियोगिता सुबह तक चली.
नवमी झांकी में विशाल शक्तिशाली मंडली डहगुटू प्रथम : समारोह में झांकी व शस्त्र चालन प्रतियोगिता के विजयी मंडलों को सम्मानित किया गया. नवमी की झांकी में विशाल शक्तिशाली मंडली डहगुटू प्रथम, शिवशक्ति मंडली बगड़ू द्वितीय, जय मां शक्ति मंडली नायक टोली तृतीय, बाजा में मिलन क्लब नेताजी चौक प्रथम, विद्यार्थी कला संगम द्वितीय, वाइएसएसी को तृतीय पुरस्कार मिला. शोभायात्रा में विशेष आर्कषण के लिए महावीर मंडली भट्ठी रोड के राजू साहू, अशोक, बजरंग साहू, राजेश राम सम्मानित किये गये. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में बाहरी मंडली में पवन मंडल पश्चिमी सिंहभूम को प्रथम, श्री महावीर मंडल विकास हटिया को द्वितीय, सुख शांति क्लब फेटा व क्रांति क्लब चंदाघासी को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला. शहरी मंडली में विशाल शक्तिशाली युवा मोरचा डहगुटू को प्रथम, जय मां शक्ति मंडली श्रीराम सेना बड़ाइक टोली खूंटी को द्वितीय जबकि न्यू स्टार मंडली हरिजन बस्ती मुरहू एवं जय मां शक्ति मंडली नायक टोली खूंटी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला.
रामनवमी त्योहार में विशेष योगदान के लिए केंद्रीय रामनवमी महासमिति के सुरेंद्र मिश्र, आदित्य प्रसाद गुप्ता, ज्योतिष भगत, भोलानंद तिवारी, नकुल भगत, विनय जायसवाल, आनंद राम, लव चौधरी, बालमुकुंद कश्यप, दामोदर प्रसाद, विक्की गुप्ता, बजरंग बहेती, बाल्मीकि लहकार, अनूप साहू, सौरभ कुमार, सुनील साहू, राज अभिषेक आदि को सम्मानित किया गया. नवमी शोभायात्रा में बेहतर स्टॉल के लिए मारवाड़ी युवा मंच, अंजुमन इसलामिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें